JMRC recruitment 2019 : जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Jaipur Metro Rail Corporation) (JMRC) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से 32 वरिष्ठ स्तर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jaipurmetrorail.in या transport. Rajasthan .gov.in/jmrc पर लॉग इन कर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मार्च, 2019 है।
उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसे इस पते पर भेजना होगा : 'Managing Director, Jaipur Metro Rail Corporation , Khanij Bhawan Tilak Marg, Jaipur, 302005’। उम्मीदवारों का चयन तीन साल के लिए होगा जिसे बढ़ाकर सात साल तक किया जा सकता है।
JMRC recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 32
-Executive director (rolling stock) : 1
-Executive director (traction and E&M) : 1
-Executive director (S&T) : 1
-Executive director (civil) : 1
-General manager (rolling stock) : 1
-General manager (S&T) : 1
-General Manager (finance) : 1
-Joint general manager (rolling stock) : 1
-Joint general manager (administration) : 1
-Private secretary : 3
-Deputy general manager (traction/E&M) : 1
-Deputy general manager (coordination and monitoring) : 1
-Manager (operations) : 1
-Manager (rolling stock) : 1
-Manager (civil) : 2
-Manager (S&T) : 1
-Manager (traction) : 1
-Tehsildar : 1
-Senior executive officer (accounts) : 1
-Station superintendent : 2
-Executive officer (accounts) : 1
-Junior engineer (civil) : 1
-Junior engineer (electrical) : 1
-Junior engineer (electronics) : 1
-Junior accountant : 1
-Patwari/Ameen : 3
JMRC recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर, उसे भरने के बाद जमा करना होगा। इस तरफ फॉर्म को किया जा सकता है डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट jaipurmetrorail.in or transport.rajasthan.gov.in/jmrc पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर ‘JMRC vacancies for deputation’ लिंक पर क्लिक करें
-पीडीएफ फाइल खुलेगी
-निर्देशकों को ध्यानपूर्वक पढऩे के बाद फॉर्म को डाउनलोड करें
-फॉर्म को भरने के बाद दिए गए पते पर भेज दें
JMRC recruitment 2019 : वेतनमान
बेसिक पे सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के 6th और 7th pay matrix के समान होगा। प्रति माह मिलने वाले वेतन के अलावा चयनित उम्मीदवार मूल वेेतन और एचआर, चिकित्सा भत्ता आदि सहित अन्य भत्तों के 15 प्रतिशत की दर से एक विशेष भत्ता पाने के हकदार होंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Nrt3ei
0 comments:
Post a Comment