IIT jodhpur Recruitment 2019 : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology), जोधपुर ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से 23 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार तय फॉर्मेट के तहत 15 मार्च, 2019 (शाम 5 बजे) तक अप्लाई कर सकते हैं।
IIT Jodhpur Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 23
पद का नाम
Registrar: 1
Senior Executive Engineer : 1
Executive Engineer : 1
Scientific Officer : 1
Junior Assistant : 5
Junior Technical Assistant (Chemistry) : 1
Junior Technical Assistant (Bioscience and Bioengineering) : 1
Junior Technical Assistant (Electrical Engineering) : 1
Junior Technical Assistant (Metallurgical & Materials Engineering) : 2
Junior Technical Assistant (Physics) : 2
Junior Technical Assistant (Instrumentation) : 1
Assistant Registrar : 2
Assistant Executive Engineer (Electrical) : 1
Assistant Library Information Office : 1
Assistant Manager (Horticulture) : 1
Junior Superintendent : 1
IIT Jodhpur Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
रजिस्ट्रार : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए या UGC 7 point scale के मुताबिक grade 'B' में समकक्ष डिग्री।
कम से कम 7 हजार के AGP में 15 साल Assistant Professor के तौर पर काम करने का अनुभव या 8 हजार के AGP में Associate Professor सहित 8 साल काम करने का अनुभव या अनुसंधान स्थापना और/या उच्च शिक्षा में काम करने का अनुभव या कम से कम 15 साल का प्रशासनिक अनुभव, जिसमें 8 साल डिप्टी रजिस्ट्रार या समकक्ष के रूप में काम करने का अनुभव
वैज्ञानिक अधिकारी (Scientific Officer) : एक उपयुक्त इंजीनियरिंग, रसायन विज्ञान, भौतिकी और जीव विज्ञान अनुसंधान में डॉक्टरेट की डिग्री। विशेष क्षेत्रों में कम से कम 2 साल प्रासंगिक पोस्ट पीएचडी डिग्री अनुभव।
नोट : अन्य पदों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।
IIT Jodhpur Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट iitj.ac.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर "In Focus" Archives के तहत Recruitments लिंक पर क्लिक करें
-नए पेज पर 'Non-Teaching Staff Members' पर क्लिक करें
-'online application form' पर क्लिक करें
-निर्धारित प्रारूप में आवेदन फॉर्म भरें
-संबंधित दस्तावेज अपलोड कर आवेदन शुल्क अदा करें
-सबमिट कर पर क्लिक करें
-सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें
सभी प्रासंगिक सहायक दस्तावेज के साथ और मूल फीस रसीद के साथ उम्मीदवार आवेदन की हार्ड कॉपी 22 मार्च, 2019 (शाम 5 बजे तक) या उससे पहले नीचे दिए गए पते पर भेज दें। तय तारीख के बाद पहुंचे आवेदनों को खारिज कर दिया जाएगा। जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, लिफाफे पर उस पद का नाम लिखा होना चाहिए।
इस पते पर भेजें आवेदन फॉॅर्म
Officer In-charge Office of Recruitment indian institute of technology Jodhpur NH 65, Nagaur Road, Karwad-342037, Jodhpur District
Phone: (0291) 280 1111
eMail : recruitment@iitj.ac.in
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2u3VoOS
0 comments:
Post a Comment