Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

878 Principal, PGT, TGT Recruitment 2019 : इस डेट से पहले करें अप्लाई

OAVS Recruitment 2019 : ओडिशा सरकार के स्कूल और मास शिक्षा विभाग (School & Mass Education Department) के तहत आने वाले ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन (Odisha Adarsha Vidyalaya Sangathan) ने Principal, PGT, TGT पदों की बंपर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

OAVS Recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 15 अप्रेल, 2019

-ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तारीख : 17 अप्रेल, 2019

OAVS Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण

Principal -145
PGT English -81
PGT Physics-80
PGT Chemistry-88
PGT Biology-49
PGT Mathematics-58
TGT English-59
TGT Social Studies-38
TGT Odia (Regional language)-55
TGT Maths-48
TGT Science-58
PET-59
Computer Teacher-60


OAVS Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
प्रिंसिपल (Principal)
उम्मीदवार के पास न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ Master's Degree होनी चाहिए और साथ ही NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त और किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबद्ध संस्थान से बीएड कोर्स कर रखा हो। उम्मीदवारों ने क्लास 10 MIL Odia में पास कर रखी हो।

सभी TGTs पदों के लिए
उम्मीदवारों ने क्लास 10 MIL Odia में पास कर रखी हो। अगर किसी उम्मीदवार के पास दसवीं कक्षा तक एक विषय के रूप में ओडिया भाषा नहीं थी तो उन्होंने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, कटक, ओडिशा द्वारा आयोजित हाई स्कूल मानक तक एकल विषय के रूप में ओडिया उत्तीर्ण कर रखी हो।

शारीरिक शिक्षा अध्यापक (Physical Education Teacher)
उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से शारीरिक शिक्षा में डिग्री/डिप्लोमा (BP Ed/MP Ed) होना चाहिए। साथ ही ओडिया और अंग्रेजी भाषा में पढ़ाने की प्रवीणता।

कंप्यूटर शिक्षक (Contractual)
उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Computer Science में BE/BTech से डिग्री हासिल कर रखी हो या IT/MCA/MScIT/MSc Computer Science कर रखा हो।


पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (Post Graduate Teacher)
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में NCERT के क्षेत्रीय महाविद्यालय शिक्षा (Regional College of Educationठ) से दो वर्षीय एकीकृत स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम। (SC/ST/PH/ SEBC) उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक)।

OVAS Recruitment 2019 : चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (Computer Based Test) (CBT) और साक्षात्कार के आधार पर होगा।

OVAS Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://bit.ly/2HE0XMF पर लॉग इन कर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 अप्रेल, 2019 है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2WnMwQ2
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support