Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

Indian Navy Recruitment 2019 : पायलट और अन्य पदों के लिए जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

Indian Navy Recruitment 2019 : भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर अविवाहित पुरूष और महिला उम्मीदवारों से शॉर्ट सर्विस कमिशन (Short Service Commission) के कार्यकारी शाखा (Executive Branch) और एजुकेशन शाखा में Pilot/Observer entry पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। साथ ही अविवाहित पुरूषों से Executive Branch (Logistics Cadre) में स्थायी कमीशन के लिए आवेदन मांगे हैं। कोर्स केरल के एझिमाला में स्थित Indian Naval Academy में जनवरी 2020 में शुरू होगा। उम्मीदवारों को नागरिकता को लेकर भारत सरकार द्वारा निर्धारित राष्ट्रीयता की शर्त को पूरा करना होगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, 53 पदों के लिए Indian Navy Recruitment 2019 प्रक्रिया 16 मार्च, 2019 से शुरू होगी, जो 5 अप्रेल तक चलेगी।

Indian Navy Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 53

पद का नाम

Observer: 6 posts
Pilot (MR): 3 posts
Pilot (Other than MR): 5 posts
Logistics: 15 posts
Education: 24 posts

Indian Navy Recruitment 2019 : मांगी गई शैक्षिक योग्यता
Observer, Pilot (MR), Pilot (Other than MR) : किसी भी विषय में B.E./B.Tech (क्लास 12 में भौतिकी और गणित विषय)।

Logistics :
-प्रथम श्रेणी में किसी भी विषय में BE/BTech डिग्री या
-प्रथम श्रेणी के साथ एमबीए या
-प्रथम श्रेणी के साथ BSc/BCom /BSc(IT) और Finance/Logistics/Supply Chain Management/ Material Management में पीजी डिप्लोमा या
-प्रथम श्रेणी में MCA /MSc (IT)

शिक्षा : BE/BTech/MSc/MA

नोट : उम्मीदवारों से मांगी गई डिग्री में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक आए हों

चयन प्रक्रिया
रक्षा मंत्रालय (नौसेना) आवेदनों को शॉर्ट लिस्ट और कट ऑफ प्रतिशत जारी करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। इस मामले में उम्मीदवारों से कोई कम्यूनिकेशन नहीं किया जाएगा।

पायलट और पर्यवेक्षक (observer) पदों के लिए शॉर्ट लिस्टेड उम्मीदवारों के लिए एसएसबी बेंगलूरु में 19 मई से 19 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। अन्य branches/ entriesके लिए एसएसबी बेंगलूरु, भोपाल, कोयंबटूर, विशाखापत्नम और कोलकाता में आयोजित की जाएगी। शॉर्ट लिस्टेट उम्मीदवारों को एसएसबी के लिए ईमेल या एसएमएस संदेशों के जरिए सूचित किया जाएगा।

मेडिकल : एसएसबी द्वारा अनुशंसित सभी उम्मीदवारों को मौजूदा नियमों के अनुसार मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। किसी भी आधार पर चिकित्सा मानकों में कोई ढील नहीं दी जाएगी।

जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 16 मार्च, 2019

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 5 अप्रेल, 2019



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2XOt4h0
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support