TISS Guwahati Recruitment 2019 : टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (Tata Institute of Social Sciences) (TISS) गुवाहाटी ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर रिसर्च एसोसिएट (Research Associate) पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार तय फॉर्मेट में 25 मार्च, 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं।
जरूरी तारीख
-आवेदन करने की आखिरी तारीख : 25 मार्च, 2019
tata institute of social sciences : रिक्ति विवरण
रिसर्च एसोसिएट (Research Associate) : 01 पद
पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता
-उम्मीदवारों के पास राजनीति विज्ञान/Public Policy या सामाजिक विज्ञान में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ एमए डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा NET/JRF के साथ (न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक) सामाजिक विज्ञान में M. Phil./Ph. D.डिग्री या राजनीति विज्ञान/लोक प्रशासन या संबंधित विषयों में एमए डिग्री।
-आरक्षित श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों के मामले में भारत सरकार के मानदंडों को लागू किया जाएगा।
-वांछनीय योग्यता (Desirable Qualifications) : रिपोर्ट लिखने में अनुभव और अंग्रेजी में अच्छा लेखन कौशल आना चाहिए। गुणात्मक अनुसंधान करने में अनुभव और हिंदी का ज्ञान होना चाहिए।
ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार 25 मार्च (शाम 5.30 बजे) तक अपने बायोडाटा के साथ आवेदन फॉर्म को इस ई-मेल पते पर भेजना होगा : Project Director, Dr. Jagannath Ambagudia (jagannath.ambagudia@tiss.edu, cc to ambagudia@gmail.com)। साथ ही उम्मीदवारों को ई-मेल के जरिए लेखन नमूना (sample) भी भेजना होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2UOhS22
0 comments:
Post a Comment