विशेष शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित पात्रता रखने वालों को नियुक्ति दी जा सकती है, लेकिन प्रतीक्षा सूची से नियुक्ति देने पर रोक रहेगी। अब 18 अप्रेल को सुनवाई होगी। न्यायाधीश बनवारी लाल शर्मा ने उषा कुमारी व अन्य की याचिका पर सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया।
प्रार्थीपक्ष की ओर से कहा गया कि याचिकाकर्ता एक साल का निर्धारित डिप्लोमा रखते हैं, उनको नियुक्ति की अनुमति दी जाए। एनसीटीई व राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि पात्रता के लिए दो साल का डिप्लोमा होना जरूरी है। चयनित अभ्यर्थियों की ओर से अधिवक्ता अनूप ढण्ड ने पैरवी की।
कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद अपात्र शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक जारी रखते हुए कहा कि पात्र शिक्षकों को नियुक्ति दी जा सकती है, लेकिन प्रतीक्षा सूची से नियुक्ति फिलहाल नहीं दी जाए। कोर्ट के इस फैसले से अपील करने वाले अभ्यर्थियों को काफी राहत मिलेगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2V6FK19
0 comments:
Post a Comment