Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

Programme Manager/Senior Research Officer पदों के लिए निकली भर्ती, इस तारीख तक करें अप्लाई

JTSDS Recruitment 2019 : जमशेदजी टाटा स्कूल ऑफ डिजास्टर स्टडीज (Jamsetji Tata School of Disaster Studies) (JTSDS) ने Programme Manager/Senior Research Officer पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार तय फॉर्मेट में 29 मार्च, 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं।

जरूरी तारीख
आवेदन करने की अंतिम तारीख : 29 मार्च, 2019

रिक्ति विवरण
Programme Manager/Senior Research Officer : 01

पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता : इस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से MPhil/Ph.D या Masters डिग्री के साथ साथ research/documentation/field experience में पांच साल काम करने का अनुभव हो। परियोजनाओं में नेतृत्व की भूमिका भी अदा की हो।

जॉब की आवश्यकता : डिजास्टर मैनेजमेंट डिसिप्लिन, रिसर्च स्किल्स, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड कोऑर्डिनेशन कैपेबिलिटीज का ज्ञान, टीमों को लीडरशिप और गाइडेंस प्रदान करना, डॉक्यूमेंटेशन स्किल्स के साथ साथ (ए) ट्रांस बाउंड्री वाटर गवर्नेंस और संबंधित अंतर्विषयक जल मुद्दों में अनुभव और तकनीकी विशेषज्ञता, (बी) ज्ञान, समझ और सूखे, कृषि, जल और सामाजिक सुरक्षा के महत्वपूर्ण क्षेत्र के आसपास ग्रामीण संदर्भ में काम करने के लिए योग्यता का अनुभव

ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 29 मार्च, 2019 तक अपने आवेदन इस ई-मेल suchita.awasthi@tiss.edu पर भेज सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2JA5uBM
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support