Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

Police Recruitment 2019: पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Police Recruitment 2019 : जम्मू और कश्मीर पुलिस ने जम्मू प्रांत और कश्मीर प्रांत में दो सीमा बटालियनों में से प्रत्येक के लिए कांस्टेबल के 1650 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं और जम्मू / कश्मीर क्षेत्र में दो महिला बटालियन (प्रत्येक में एक बटालियन) में कांस्टेबल के 1650 पदों के लिए जम्मू-कश्मीर राज्य के स्थायी निवासी (केवल महिला उम्मीदवार) से आवेदन मांगे हैं। उपर्युक्त दोनों रिक्तियां राज्य सरकार की आरक्षण नीति के अनुसार वेतन बैंड - I के 5200-20200 + ग्रेड वेतन 1900 / - (अब संशोधित 19900-63200 स्तर 2) में हैं।

बॉर्डर बटालियन भर्ती के लिए विस्तृत विज्ञप्ति यहां देखें

J&K Police महिला कांस्टेबल भर्ती विज्ञप्ति के लिए यहां क्लिक करें

महिलाओं के लिए, भर्ती MHA GOI पत्र संख्या 13030/50 / 2015. / II.II9pt के दिशानिर्देशों के अनुसार वितरित की गई 02 महिला बटालियनों में कुल 1350 रिक्तियों के लिए, 60-06-2018, 60 प्रतिशत (समान रूप से) की जाएगी। जम्मू और कश्मीर के सीमावर्ती जिलों यानी जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी, पुंछ, बारामूला, कुपवाड़ा, बांदीपोरा लेह और कारगिल) और 40 फीसदी (समान रूप से अन्य जिलों यानी श्रीनगर, गांदरबल, बडगाम, अनंतम, कुलगाम, पुलवामा, शोपियां, उधमपुर) के लिए , रियासी, डोडा, किश्तवाड़ और रामबन) के लिए है। आवेदन करने से पूर्व विस्तृत विज्ञप्ति जरूर ध्यानपूर्वक पढ़ लेवें।

पुरुषों के लिए, J & K राज्य के 10 सीमावर्ती जिलों (अर्थात, जम्मू, कठुआ, सांबा, राजौर, पुंछ, बारामूला, कुपवाड़ा, बांदीपोरा, लेह और कारगिल) के लिए भर्ती की जाएगी। अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 0 से 10 किलोमीटर के दायरे में। 1350 रिक्तियों (675 जिलों, जम्मू, कठुआ, सांबा, राजौरी और पुंछ के लिए 675 और बारामुला, कुपवाड़ा, बांदीपोरा, लेह के लिए 675) & कारगिल)।

आवेदन शुल्क
300रूपए का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।


महत्वपूर्ण तिथियाँ
प्रकाशन की तिथि: 9 मार्च, 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिन नोटिफिकेशन से



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Hm8tvL
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support