Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

सभी Govt Jobs Exam में बार-बार पूछे जाने वाले बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न : जरूर पढ़ें

Online Mock Test : राज्य और केंद्र द्वारा निकाली जाने वाली सरकारी नौकरियों और प्रवेश परीक्षाओं में अक्सर बहुत से सवाल बार-बार दोहराए जाते हैं। ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण सवाल जो पहले भी कई परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न निचे दिए गए हैं, जिन्हे परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा को जरूर पढ़ना चाहिए।

प्रश्न : एक कंप्यूटर में एक बाइट में सामान्यतः शामिल होते हैं :
उत्तर : (a) 4 बिट्स (b) 8 बिट्स (c) 16 बिट्स (d) 10 बिट्स

प्रश्न : एक गीगाबाइट्स निम्नलिखित के बराबर होता है।
उत्तर : (a) 1024 मेगाबाइट्स (b) 1024 किलोबाइट्स (c) 1024 टेराबइट्स (d) 1024 बाइट्स

प्रश्न : नेट पर वाणिज्यिक संदेशों को क्या कहा जाता है ?
उत्तर : (a) नेट ऐड्स (b) इंटरनेट कमर्शियल (c) वेबमर्शियल (d) वाइरल एडवर्टाइजमेंट

प्रश्न : निम्नलिखित में से कौन ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है ?
उत्तर : (a) एम. एस. वर्ड (b) विंडोज (c) मोजिल्ला फ़ायरफ़ॉक्स (d) एक्रोबैट रीडर

प्रश्न : निम्नलिखित में से कौन-सी एक अरब अक्षरों का प्रतिनिधित्व करती हैं ?
उत्तर : (a) किलोबाइट (b) मेगाबाइट (c) गीगाबाइट (d) टेराबाइट

प्रश्न : वेब के माध्यम से पड़ताल करने के लिए प्रयुक्त सॉफ्टवेयर को कहते हैं ?
उत्तर : (a) वेब साइट (b) वेब ब्राउज़र (c) इंटरनेट (d) वर्ल्ड वाइड वेब

प्रश्न : कम्प्यूटर से संबंधित कार्यों में प्रयोग हेतु यू. एस. बी. का पूरा रूप क्या है ?
उत्तर : (a) यूनिवर्सल सीरियल बस (b) अल्ट्रा सिक्योरिटी ब्लॉक (c) यूनिवर्सल सिक्योरिटी ब्लॉक (d) यूनाइटेड सीरियल बस

प्रश्न : निम्नलिखित मे से कौन-सी निर्गम युक्ति नहीं है।?
उत्तर : (a) प्रिंटर (b) स्पीकर (c) मॉनिटर (d) की-बोर्ड

प्रश्न : निम्नलिखित में से कौन निशुल्क स्त्रोत सॉफ्टवेयर नहीं है ?
उत्तर : (a) इंटरनेट एक्सप्लोरर (b) फेडोरा लाइनैक्स (c) अपाचे एच टी टी पी सर्वर (d) ओपन ऑफिस

प्रश्न : नेटवर्क के आर - पार ट्रांसमिशन के लिए आंकड़ों को कूटबद्ध करना या गडमड करना क्या कहलाता है ?
उत्तर : (a) सुरक्षा (b) आवगमन (c) कोडीकरण (d) विकोडीकरण

प्रश्न : वेब-पृष्ठ पते (एड्रेस) के लिए क्या नाम है ?
उत्तर : (a) डोमेन (b) डायरेक्टरी (c) प्रोटोकॉल (d) यू.आर.एल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Ox90vn
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support