Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

निकली हाई पेड वैकेंसी, मिलेगी 1 लाख रूपए सैलरी, जल्द शुरू हाेंगे आवेदन

POSOCO Chief Manager recruitment 2018, पावर सिस्टम ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( POSOCO ) ने चीफ मैनेजर के 05 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार 28 जून 2018 से 27 जुलार्इ 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

पावर सिस्टम ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( POSOCO ) में रिक्त पदाें का विवरणः

चीफ मैनेजर (Chief Manager) -05 पद
वेतनमान:100000 — 260000 रूपए प्रतिमाह


पावर सिस्टम ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( POSOCO ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:

- CA / CMA (ICWA) उत्तीर्ण, साथ में MS Office अौर Windows पर काम करने की दक्षता।

- संबंधित क्षेत्र में एग्जूक्यूटिव/ गजेटेड ऑफिसर के पद पर कार्य करने का अनुभव।

- एक बड़े औद्योगिक / वाणिज्यिक संगठन में लागत, वित्त पोषण, लेखा, बजट, वाणिज्यिक लेखा, आंतरिक लेखा परीक्षा, कराधान, बैंकिंग संचालन, आंतरिक वित्त इत्यादि में दक्ष।

आयु सीमाः 48 साल

 

Power System Operation Corporation Ltd ( POSOCO ) में रिक्त पदाें के लिए आवेदन कैसे करें:

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://bit.ly/2JKWYPg पर करियर अनुभाग के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथिः
आॅनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथिः 28 जून 2018 है।
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 जुलार्इ 2018 है।

अधिसूचना विवरण:

विज्ञापन संख्या: सीसी /03/2018

 

POSOCO Chief Manager recruitment 2018ः

POSOCO Chief Manager recruitment 2018 , पावर सिस्टम ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( POSOCO ) ने चीफ मैनेजर के 05 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

 

पावर सिस्टम ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड ( POSOCO ) का परिचयः

पावर सिस्टम ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड ( POSOCO ) 2 जनवरी 2017 तक पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी थी। इसका गठन मार्च 2010 में पीजीसीआईएल के पावर मैनेजमेंट कार्यों को संभालने के लिए किया गया था।यह ग्रिड के एकीकृत संचालन को विश्वसनीय, कुशल और सुरक्षित तरीके से सुनिश्चित करना ज़िम्मेदार है। इसमें 5 क्षेत्रीय लोड डिस्पैच केंद्र और एक राष्ट्रीय लोड डिस्पैच सेंटर (एनएलडीसी) शामिल हैं। अंततः सहायक कंपनी को एक अलग कंपनी बना दिया गया, जिससे पैरेंट फर्म को केवल ट्रांसमिशन लिंक स्थापित करने का काम छोड़ दिया गया।पीजीसीआईएल द्वारा पहले संभाले गए लोड प्रेषण कार्यों, अब पोसोको तक आ जाएंगे। अब पोसोको पूरी तरह से सरकार है। कंपनी क्योंकि 3 जनवरी 2017 को इसे पावरग्रिड से अलग किया गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2K1mKPj
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support