Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन में विभिन्न पदों के लिए निकली भर्ती, 6 जुलाई से पहले करें आवेदन

PPSC Recruitment 2018: पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (PPSC) ने अपने यहां कुल 47 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। PPSC Recruitment 2018 के तहत अस्सिटेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर ग्रेड 2, ड्रग्स कंट्रोलर आॅफिसर, सीनियर साइंटिफिक आॅफिसर सहित विभिन्न पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन की आॅफिशियल वेबसाइट http://bit.ly/2yqSj0i पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखरी तारीख 6 जुलाई, 2018 रखी गई है।


PPSC Recruitment 2018 से जुड़ी महत्वपूर्ण डिटेल्स

पदों का विवरण
Assistant Agriculture Engineer Grade - 2 -17
Assistant Director Industrial Training - 3
Drugs Control Officer - 12
Senior Scientific Officer (Drugs) - 1
Senior Scientific Officer (Food Safety) - 1
Analyst (Drugs) - 4
Analyst (Food Safety) - 9
Total Posts: 47

शैक्षणिक योग्यता और अनुभव:

Assistant Agriculture Engineer Grade -2: उम्मीदवार Agriculture Engineering में स्नातक होना चाहिए।

Assistant Director, Industry Training: इस पद के लिए उम्मीदवार Engineering/ Technology में ग्रेजुएट होना चाहिए। या साथ ही समकक्ष योग्यता।

Drugs Control Officer: अभ्यर्थी ड्रग के नियम 49 और कॉस्मेटिक नियम, 1945 के अनुसार समकक्ष योग्यता। अन्य पदों से संबंधित शैक्षणिक योग्यता के लिए पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन की आॅफिशियल वेबसाइट http://bit.ly/2yqSj0i पर विजिट करें ।

आयु सीमा: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

वेतनमान:

Assistant Agriculture Engineer Grade - 2 के लिए: 10,300 - 34,800 रुपए साथ ही ग्रेड पे 5000 रुपए।

Assistant Director Industrial Training के लिए: 15,600 - 39,100 रुपए साथ ही ग्रेड पे 5400 रुपए।

Drugs Control Officer के लिए: 10,300 - 34,800 रुपए साथ ही with Grade pay ग्रेड पे 4200 रुपए।

Senior Scientific Officer (Drugs) के लिए: 15,600 - 39,100 रुपए साथ ही with ग्रेड पे 6600 रुपए।

Senior Scientific Officer (Food Safety)के लिए: 15,600 - 39,100 रुपए साथ ही with ग्रेड पे 6600 रुपए।

Analyst (Drugs) के लिए: 10,300 - 34,800 रुपए साथ ही with ग्रेड पे 4200 रुपए।

Analyst (Food Safety) के लिए: 10,300 - 34,800 रुपए साथ ही with ग्रेड पे 4200 रुपए।

चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवार का चयन कॉमन कॉम्पीटेटिव परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

आॅनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख: 06 जुलाई 2018
आॅनलाइन एप्लिकेशन फीस जमा कराने की आखरी तारीख: 13 जुलाई 2018

आवेदन शुल्क
SC/ ST/ Backward Classes of Punjab State only - Rs.1125
Ex.SM - Rs.500
Unreserved Category- Rs.3000
Physically Handicapped, Punjab State only- Rs.1750

कैसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन की आॅफिशियल वेबसाइट http://bit.ly/2yqSj0i पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2lgh9GK
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support