Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

भारतीय डाक विभाग में भर्ती: सिर्फ इंटरव्यू देकर पाएं नौकरी, सैलरी 66,000 से शुरू

IPPB Recruitment 2018 के तहत भारतीय डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में Officers scale 4 व 5 की भर्ती निकाली है। इस भर्ती IPPB Recruitment 2018 के तहत कुल 48 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। भारतीय डाक विभाग भर्ती 2018 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को 66,000 रुपए प्रतिमाह तक सैलरी दी जाएगी। इसी के साथ ही India Post Recruitment 2018 notification भी जारी कर दिया गया है।

 

IPPB Recruitment 2018 के तहत India Post Payments Bank (IPPB) परीक्षा के जरिए Officer Scale IV और Officer Scale V की भर्ती करेगा। IPPB Recruitment 2018 online application भी शुरू कर दिए गए हैं। इस भर्ती में आॅनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जून 2018 रखी गई है। इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आॅफिशियल वेबसाइट ippbonline.net पर जाकर आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए इंटरव्यू ही लिए जाएंगे तथा भर्ती में सफल अभ्यर्थियों को 1 साल के प्रोबेशन पीरियड पर रखा जाएगा। उसके बाद उन्हें परमानेंट किया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार हैं—

 

कुल पदों की संख्या— 48

पद का नाम—

AGM- Circle (SMGS-V)

पदों की संख्या— 16

पद का नाम—
Chief Manager Circle (Sales) (SMGS-IV)
पदों की संख्या— 16

पद का नाम—
Chief Manager Circle (Operations) (SMGS-IV)
पदों की संख्या— 16

 

AGM- Circle (SMGS-V) के लिए योग्यता—
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से स्नातक और government / financial sector में लीडरशिप पोजीशन पर कम से कम 12 साल का अनुभव।

Chief Manager Circle (Sales) के लिए योग्यता—
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से स्नातक और सेल्स अथवा मार्केटिंग में कम से कम 9 साल का कार्यानुभव।

 

Chief Manager Circle (Operations) के लिए योग्यता—
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से स्नातक तथा बैंकिग आॅपरेशंस में कम से कम 9 साल का अनुभव।

आयु सीमा—अधिकतम— 50 साल तथा नियमानुसार छूट

सैलरी—
SMGS – V— 59,170 से Rs 66,070 रुपए प्रतिमाह
SMGS – IV— 50,030 से Rs 59,170 रुपए प्रतिमाह


भर्ती प्रक्रिया—
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जा रहा है। चयनित उम्मीदवारों को 1 साल तक प्रोबेशन पर रखा जाएगा और उसके बाद परमानेंट किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2ll44fi
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support