Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

भारतीय रेलवे में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास युवाआें से मांगे आवेदन

South Central Railway apprentice 2018, साउथ सेंट्रल रेलवे ( SCR ) अपरेंटिस ट्रेनी ( act apprenticeship ) के 4103 पदों रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए निर्धारित प्रारूप में 17 जुलाई 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

दक्षिण मध्य रेलवे ( SCR ) की विज्ञप्ति के अनुसार अपरेंटिस ट्रेनी के 4103 पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार जिनके पास आईटीआई का सर्टिफिकेट हाे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

 

साउथ सेंट्रल रेलवे ( SCR ) में रिक्त पदाें का विवरणः

अपरेंटिस ट्रेनी ( apprentice Trainee )

कुल पदः 4103

• एसी मेकेनिक - 24 9

• कारपेंटर - 16

• डीजल मेकेनिक - 640

• इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स - 18

• इलेक्ट्रीशियन - 871

• इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक - 102

• फिटर - 1460

• मशीनिस्ट - 74

• एमएमडब्लू - 24

• एमएमटीएम - 12

• पेंटर - 40

• वेल्डर - 597

 

 

 

दक्षिण मध्य रेलवे ( SCR ) में apprentice Trainee के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः

अपरेंटिस ट्रेनी:

उम्मीदवारों को 10 वीं पास होने के साथ ही संबंधित ट्रेड में न्यूनतम 50% अंको के साथ आईटीआई होनी चाहिए, इसके साथ ही पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।

 

दक्षिण मध्य रेलवे ( SCR ) अपरेंटिस ट्रेनी के 4103 रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का चयन उनके एकेडमिक मेरिट के आधार पर किया जायेगा।

 

SCR Railway apprentice recruitment 2018 के लिए आवेदन प्रक्रियाः

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में तैयार अपने आवेदन को 17 जुलाई 2018 तक इस पते पर भेज सकते हैं-डिप्टी चीफ पर्सनल ऑफिसर, फर्स्ट फ्लोर, सी-ब्लॉक, रेल निलयम सिकंदराबाद।

 

अधिसूचना विवरण:

विज्ञापन संख्या: SCR/P-HQ/111/Act/ App/2018

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि: 17 जुलाई 2018

 

South central railway apprentice 2018ः

साउथ सेंट्रल रेलवे ( SCR ) में अपरेंटिस ट्रेनी ( act apprenticeship ) के 4103 पदों रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

 

साउथ सेंट्रल रेलवे ( SCR ) का परिचयः

दक्षिण मध्य रेलवे भारतीय रेल की एक इकाई है। इसे लघुरूप में दमरे कहा जाता है।इसकी स्थापना 2 अक्टूबर 1966 में हुई थी। इसका मुख्यालय सिकंदराबाद में स्थित है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2M3HVgS
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support