Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

शिक्षकों के 10000 पदों पर निकली भर्ती, इस पोर्टल के जरिए करें आवेदन

जल्दी ही राज्य सरकार शिक्षकों के 10,000 रिक्त पदों पर भर्ती कर रही है। यह भर्ती पवित्रा पोर्टल के जरिए की जाएगी। पोर्टल पर इन भर्तियों को भरने के लिए दी गई अधिसूचना भी शीघ्र ही अपलोड़ कर दी जाएगी जिसे वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है।

इन 10000 पदों में Scheduled Castes के लिए 1704, Scheduled Tribes के लिए 2147, Scheduled Tribes (PESA) के लिए 525, VJA के लिए 407, N. T.B. के लिए 240, NTC के लिए 240, NTD के लिए 99, Imav के लिए 1712, EWS के लिए 540, SBC के लिए 209, SEBC के लिए 1154 तथा सामान्य वर्ग के लिए 924 पद आरक्षित किए गए हैं।

पवित्रा पोर्टल के जरिए पहली बार टीचर्स की भर्ती की जाएगी। अभ्यर्थियों को आवेदन भी ऑनलाइन ही करना होगा, अतः उन्हें सलाह दी गई है कि वे आवेदन से पहले सभी नियमों को ढंग से पढ़ लें तथा उसी के अनुरूप आवेदन करें।

उल्लेखनीय है कि राज्य में काफी समय से टीचर्स के पद रिक्त पड़े हुए थे जिन पर भर्ती की जानी थी। इसके लिए अखबारों में भी जल्दी ही विज्ञप्ति प्रकाशित की जाएगी जिसे उसी समय वेबसाइट पोर्टल पर भी अपडेट किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2EAKdSP
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support