Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

SBI SO Recruitment 2019 : आवेदन प्रक्रिया शुरू, कमा सकते हैं 40 लाख रुपए

SBI SO Recruitment 2019 : भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने विशेषज्ञ अधिकारी (specialist officers) पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गई है। उम्मीदवार इन पदों के लिए तय फॉर्मेट में 24 मार्च, 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं।

SBI SO Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
बैंक ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर कुल 8 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

पद का नाम
-Faculty, SBIL, Kolkata (executive education) : 3

-Faculty, SBICB, Hyderabad (Marketing) : 2

-Faculty, SBICRM, Gurugram, Haryana (Credit/Risk Management/ International Banking) : 2

-Marketing executive SBIL Kolkata : 1

 

डायरेक्ट लिंक : https://recruitment.bank.sbi/crpd-sco-stu-2018-19-17/apply

 

SBI SO Recruitment 2019 : मांगी गई शैक्षिक योग्यता
Faculty, SBIL, Kolkata (Executive Education) : पद के अनुसार, न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री। साथ ही, उन उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी जिनके पास अतिरिक्ति योग्यता होगी।

Marketing Executive SBIL Kolkata : उम्मीदवार के पास एमबीए डिग्री या न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मार्केटिंग में दो वर्षीय post graduation diploma होना चाहिए।

उम्र सीमा
उम्मीदवारों की उम्र सीमा 28 से 55 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, marketing executive पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र 30 से 50 साल के बीच होनी चाहिए।

SBI SO recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर 'Careers' लिंक पर क्लिक करें

-इसके बाद नया पेज खुलने पर 'latest announcement' के तहत 'Recruitment of specialist cadre officer..' लिंक पर क्लिक करें

- 'new registration' पर क्लिक कर मांगी गई जानकारियां भरें

-रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर फिर से लॉग इन करें

-आवेदन प्रक्रिया पूरी करें

-जरूरी दस्तावेज अपलोड कर आवेदन शुल्क अदा करें

-सबमिट पर क्लिक करें

आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों से आवेदन फीस और सूचना शुल्क (Intimation Charges)(Non-refundable) 600 रुपए लिए जाएंगे, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 100 रुपए अदा करने होंगे।

SBI SO Recruitment 2019 : वेतन पैकेज
-Faculty posts : चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में 25 से 40 लाख रुपए दिए जाएंगे

-Marketing executives : चयनित उम्मीदवारों को प्रति वर्ष 25 रुपए दिए जाएंगे।

साक्षात्कार के लिए कॉल लेटर
साक्षात्कार (इंटरव्यू) के लिए कॉल लेटर ई-मेल के जरिए भेजे जाएंगे या फिर बैंक की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।

जरूरी तारीखें
अप्लाई करने की अंतिम तिथि 24 मार्च, 2019 है

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Tv4l22
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support