Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ग्रेजुएट और तकनीशियन अपरेंटिस के 10 पदों पर भर्ती

DCI Apprentices for Graduate Engineers & Diploma Engineers, ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( DCI ) ने ग्रेजुएट और तकनीशियन अपरेंटिस के 10 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए निर्धारित प्रारूप के तहत 3 जुलाई 2018 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( DCI ) में रिक्त पदाें का विवरणः

ग्रेजुएट अपरेंटिस

मैकेनिकल - 03 पद

सिविल - 03 पद

इलेक्ट्रिकल - 02 पद

इलेक्ट्रॉनिक्स - 02 पोस्ट

इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन - 02 पद

वेतनमानः 10,000 रूपए प्रतिमाह

टेक्निशियन अपरेंटिस

मैकेनिकल - 05 पद

सिविल - 05 पद

वेतनमानः 6,000 रूपए प्रतिमाह

 

DCI Apprentices for Graduate Engineers & Diploma Engineers के लिए योग्यता मानदंड, शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:

ग्रेजुएट अपरेंटिस: रिलेवेंट डिसिप्लिन में इंजीनियरिंग डिग्री।

टेक्निशियन अपरेंटिस: रिलेवेंट डिसिप्लिन में इंजीनियरिंग डिप्लोमा।

ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( DCI ) में रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रिया:

चयन अकेडमिक मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

 

DCI Apprentices के लिए आवेदन कैसे करें:

आवेदन निर्धारित प्रारूप के अनुसार 'apprentice@dcil.co.in' को ईमेल किया जाना चाहिए। आवेदनों की स्वीकृति के लिए अंतिम तिथि 3 जुलाई 2018 है।

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 3 जुलाई 2018

 

DCI Apprentices for Graduate Engineers & Diploma Engineers:

ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( DCI ) में ग्रेजुएट और तकनीशियन अपरेंटिस के 10 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

 

Dredging Corporation of India Limited ( DCI ) का परिचयः

ड्रेजिंग कार्पोरेशन ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड (डी.सी.आई.) सन्‌ 1976 में भारत में, इस देश के महा पत्तनों के लिए निकर्षणगत सेवाओं की व्यवस्था करने हेतु, स्थापित किया गया । निकर्षण और समुद्री विकास क्षेत्र में डी.सी.आई. एक प्रधान संगठन है । डी.सी.आई. के लिए वे सभी उपस्कर हैं जिनके सहारे यहभारत और विदेश में अपने उपयोगकर्ताओं के लिए सभी तरह की निकर्षण और संबंधित सेवाएँ कर सकता है और राष्ट्रीय विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान दे सकता है । इसका प्रधान कार्यालय व्यूहनीतिगत तौर पर भारत के पूर्वी तट के विशाखपट्‌नम में स्थित है । डी.सी.आई. महा और लघु पत्तनों, भारतीयनौसेना, मात्स्यकी बंदरगाहों और अन्य समुद्री संगठनों के जलमार्गों में लगातार वांछित गहराई सुनिश्चत करने में मददगार है । इसके आगे, यह भारत के 7500 कि.मी. लम्बे समुद्री तट पर स्थित,चाहे नई बंदरगाहों के सृजन में निर्माणगत निकर्षण हो या विद्यमान बंदरगाहों को गहरा करने या विविध पत्तनों में अपेक्षित गहराई बनाए रखने के लिए निर्वाहगत निकर्षण हो, विविध रीतियों में इस देश की सेवा कर रहा है ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2thp0aT
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support