Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

डॉ राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में निकली सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) - डॉ राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल (RML) ने सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते है। PGIMER Recruitment 2018 के तहत डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में Senior Resident के 112 पदों पर भर्ती की जाएगी। जो लोग इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वे अपने एप्लिकेशन फॉर्म को 29 जून, 2018 तक या उससे पहले भर भेज सकते हैं। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधित नीचे दी गई डिटेल्स को ध्यान से पढ़ ले।


पद का नाम: सीनियर रेजीडेंट
रिक्त पदों की संख्या: 112

पदों की डिटेल

1. Ophthalmology- 04 Post

2. Orthopaedics- 02 Post

3. Paediatrics- 16 Post

4. Pathology- 03 Post

5. PMR- 05 Post

6. Radiology- 07 Post

7. Dermatology- 03 Post

8. Surgery- 04 Post

9. Anaesthesia- 28 Post

10. Biochemistry- 02 Post

11. Transfusion Medicine- 01 Post

12. ENT- 01 Post

13. Endocrinology- 05 Post

14. Gastroenterology- 02 Post

15. Gastroenterology- 02 Post

16. Obst. & Gynae- 05 Post

17. Medicine- 16 Post

18. Nephrology- 01 Post

19. Neonatology- 03 Post

20. Dental- 02 Post

Total Post- 112


भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 29 जून 2018

रिजेक्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची प्रदर्शित किए जाने की तिथि: 25 जुलाई 2018

सीनियर रेजिडेंट के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता व मानदंड: सीनियर रेजिडेंट के पद के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पीजी डिग्री के साथ एमबीबीएस किया होना चाहिए। भर्ती से संबंधित अन्य शैक्षणिक योग्यता के लिए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें।

सीनियर रेजिडेंट के पद के लिए आयु सीमा: इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। SC/ST कैंडिडेट्स को आयुसीमा में 5 साल की छूट दी गई है जबकि OBC उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी। आयु की गणना 29.06.2018 के अनुसार की जाएगी।

इस पद के लिए विकलांग अभ्यर्थियों को 10 साल की छूट दी जाएगी। जबकि SC/ST विकलांग कैंडिडेट्स को 15 साल और ओबीसी विकलांग कैंडिडेट को आयु में 13 साल की छूट दी जाएगी।


कैसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ 29 जून 2018 तक केन्द्रीय डायरी और डिस्पैच सेक्शन गेट नंबर 1, के पास डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल, नई दिल्ली के पते पर आवेदन भेज सकते हैं।

सीनियर रेजिडेंट के पद के लिए आवेदन शुल्क: सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए रखा गया है। जबकि SC/ST के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क की सीमा से मुक्त रखा गया है।

भर्ती से संबंधित विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां पर क्लिक करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Mj7NGx
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support