Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

BPSGMC recruitment 2018 - सीनियर रेजिडेंट और डेमोस्ट्रेटर के 62 पदों पर भर्ती, करें आवेदन


BPSGMC recruitment 2018, भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वुमन, हरियाणा ने सीनियर रेजिडेंट और डेमोस्ट्रेटर के 62 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 11 जून 2018 से 08 जून 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

इन सभी पदों पर अनुबंध के आधार पर नियुक्ति की जाएगी। एप्लीकेशन फार्म/शैक्षणिक योग्यता आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक व संस्थान की वेबसाइट http://www.bpsgmckhanpur.ac.in/ पर क्लिक करें।

भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वुमन, हरियाणा में रिक्त पदाें का विवरणः
सुपर स्पेशियलटी सीनियर रेजीडेंट - 10 पद
स्पेशियलिस्ट रेजीडेंट - 43 पद
डेमोस्ट्रेटर - 9 पद
वेतनमानः
- FPL- 11 ( 67700-191000) (Pre-Revised 18600-20100+6000 GP) (MD/MS) for PG
- FPL - 10 (56100-177500) (Pre - revised - 17440 - 18840 + 5400 GP) for Non PG
अलाउंस:
पोस्ट ग्रेजुएट चिकित्सक के लिए - 20,000/-
एमबीबीएस चिकित्सक के लिए - 8,000/-

आवेदन शुल्क:
सामान्य उम्मीदवार — 500/-
महिला आैर आरक्षित श्रेणी उम्मीदवार - 250/-

कैसें करें आवेदनः
- आवेदकों को आवेदन पत्र के साथ अावेदन शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के जरिए करना होगा। यह डिमांड ड्राफ्ट निर्देशक Director, BPS Govt. Medical College for Women, Khanpur kalan,sonepat, gohana के पक्ष में देय होगा। डिमांड ड्राफ्ट के बिना आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।
- पूरा भरा हुआ आवेदन Director, BPS Govt. Medical College for Women, Khanpur kalan, sonepat, हरियाणा के पते पर 08.06.18 को 05.00 बजे से तक या उससे पहले पहुंच जाना चाहिए। जम्मू कश्मीर और सिक्किम सहित उत्तर पूर्वी राज्यों के उम्मीदवार 11.06.18 तक आवेदन कर सकते हैं। रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट से किए गए आवेदन ही स्वीकार्य किए जाएंगे।

BPSGMC resident, Demonstrators recruitment 2018ः
भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वुमन ( BPSGMC ), हरियाणा ने सीनियर रेजिडेंट और डेमोस्ट्रेटर के 62 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वुमन ( BPSGMC ), हरियाणा का परिचयः
भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वुमन ( BPSGMC ), हरियाणा 1914 में स्थापित दिल्ली की लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के बाद से स्वतंत्र भारत की पहली महिला सरकारी मेडिकल कॉलेज और उत्तर भारत में ऐसी पहली संस्था है। कॉलेज का उद्घाटन सोनिया गांधी , कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, 2013 पर किया गया था।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://www.patrika.com/jobs/bpsgmc-resident-recruitment-2018-apply-for-62-posts-2892776/
via
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support