Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

SSC JHT 2017 Exam Result कल हो सकता है जारी

SSC JHT 2017 फाइनल रिजल्ट की राह देख रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। खबर है कि
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से SSC JHT 2017 Exam Final Result आयोग की आॅफिशियल वेबसाइट http://bit.ly/2l8UcVN पर 15 जून 2018 को जारी किया जा सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले यह रिजल्ट 31 मई 2018 को रिलीज किया जा रहा था लेकिन किसी कारणवश इसे डिले कर दिया गया।

 


6 अगस्त को 2017 को हुआ था एग्जाम
स्टाफ सलेक्शन कमीशन द्वारा 15 जून 2017 को जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक परीक्षा -2017 (पेपर -1) अखिल भारतीय ओपन प्रतिस्पर्धा परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 10353 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इस परीक्षा के पहले पेपर में 2042 उम्मीदवार परीक्षा में पास हुए थे। इसके बाद पहले पेपर में सफल रहे अभ्यर्थियों का SSC JHT पेपर II का एग्जाम 6 अगस्त 2017 को आयोजित किया गया। इस भर्ती में एसएससी जेएचटी पेपर II में प्रदर्शन के आधार पर कुल 1296 उम्मीदवारों को 'दस्तावेज सत्यापन' के लिए चुना गया।

 


ऐसे हो रहा चयन
इस भर्ती में उम्मीदवारों का अंतिम चयन पेपर -1 और II में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर किया जा रहा है। उम्मीदवारों द्वारा प्र्र्पत अंकों के आधार पर योग्यता सूची तैयार की जाएगी और योग्यता के अनुसार संबंधित विभागों द्वारा तैयार चयनित उम्मीदवारों को विभागों में नियुक्त किया जाएगा।

 


2 साल का प्रोबेशन पीरियड
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 2 साल की परिवीक्षाधीन अवधि पर रखा जाएगा। यह परिवीक्षाधीन अवधि पूरा होने के बाद उम्मीदवारों को सम्बंधित विभाग द्वारा विभाग में स्थायी रूप से नियुक्ति दी जाएगी। इसके बाद स्टाफ सलेक्शन कमीशन की ओर से जल्द ही SSC JHT 2018 की अधिसूचना भी जारी की जा रही है।

 

SSC JHT 2017 Exam Result , SSC JHT 2017 Final Result , ssc jht 2017 result ,
ssc jht result 2017 date , ssc jht final merit list 2017 , ssc junior hindi translator Result , SSC JHT 2018, SSC JHT 2018 Final Result , SSC JHT Final Result 2018



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2t91zjA
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support