Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

रेलवे में निकली नई भर्ती, 115000 रूपए महीना मिलेगी सैलरी

रेलवे में नौकरी की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है। Railway Recruitment 2018 के तहत
Northern Railway में भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती Contract Medical Practitioner के पदों पर की जा रही है। इस बारे में नॉर्थन रेलवे की ओर से पब्लिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इस Railway Contract Medical Practitioner Recruitment 2018 के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।


Railway Contract Medical Practitioner Recruitment 2018
Medical Practitioner की यह भर्ती contractual basis पर एक साल के लिए की जा रही है। इस भर्ती में अप्लाई करने की आखिरी तारीख July 9, 2018 है। इस भर्ती के तहत 4 मेडिकल प्रेक्टिशनरों की भर्ती की जा रही है जिनका स्टेशन अलग—अलग है। इस भर्ती से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार हैं—


Name of Post—
Medical Practitioner

 

No of Post-
4

 

Pay Scale—
Rs 75,000 – Rs 1,15,000 Per Month

 

Age Limit-
अधिकतम 50 साल

 

शैक्षणिक योग्यता—
इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से MBBS और कम से कम 1 साल की rotating internship होना जरूरी है। इसके अलावा state council of India का registration certificate सर्टिफिकेट। स्पेशिलिटी के संबंध में P.G. Qualification/Diploma Degree Specialty/Super Specialty।

 

नौकरी का समय—
इस भर्ती के तहत मेडिकल प्रेक्टिशनर के पदों पर 1 साल के लिए की जा रही है। हालांकि 1 साल पूरा होने के बाद नौकरी की सीमा 12 साल तक के लिए बढ़ाई जा सकती है। इस भर्ती के लिए रिटायर्ड सरकारी डॉक्टर भी अप्लाई कर सकते हैं जिनको 5 साल तक कॉन्टे्रक्ट पर रखा जाएगा जब तक की उनकी उम्र 65 साल हो।

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जा रहा है।

 

इंटरव्यू की दिनांक—
इस भर्ती में शामिल होने के लिए इंटरव्यू की दिनांक 9 जुलाई 2018 रखी गई है। इंटरव्यू का समय सुबह 9:30 से दोपहर 2:30 बजे तक है।

 

भर्ती एवं इंटरव्यू का पता—
चीफ मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डिविजनल रेलवे हॉस्पिटल नॉर्थन रेलवे डीएलआई डिविजन।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2MfmLxi
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support