Get Latest Job and Career Alerts- latest job - government job - new vacancy - police job - bank job - ssc - upsc - rpsc - rrb

जूनियर रिसर्च फैलो, यंग प्रोफेशनल्स के 5 पदाें पर walk in interview

DBT-ICAR-IARI young professional recruitment 2018, डी.बी.टी.भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद — भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा पोषित परियोजना में जूनियर रिसर्च फैलो, यंग प्रोफेशनल्स के 5 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस पद के लिए 25 जून 2018 को आयोजित होने वाले वाॅक इन इंटरव्यू में शामिल हाे सकते हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार सभी पद पूरी तरह से अस्थार्इ हैं आैर इस परियोजना के साथ समाप्त होंगे। वार्षिक अनुबंध का नवीकरण संतोषजनक प्रदर्शन पर आधारित होगा।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

 

डी.बी.टी., भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद — IARI में रिक्त पदाें का विवरणः

जूनियर रिसर्च फेलो ( Junior research Fellow ) - 3 पद
वेतनमानः 25,000 रूपए + 30 % HRA


यंग प्रोफेशनल्स ( Young Professional- II ) - 1 पद
वेतनमानः 25,000 रूपए


कांट्रेक्टचुअल ( Contractual ) - 1 पद
वेतनमानः 12,000 रूपए

 

DBT-ICAR-IARI में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए याेग्यता मानदंडः

जूनियर रिसर्च फेलोः

- 60% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री।
- जेनेटिक्स / प्लांट में मास्टर डिग्री प्रजनन / जेनेटिक्स और संयंत्र प्रजनन /वनस्पति विज्ञान / प्राणी विज्ञान / जैव प्रौद्योगिकी / जीवन विज्ञान या नेमाटोलॉजी में प्रथम श्रेणी मास्टर डिग्री।

यंग प्रोफेशनल्सः
जैव प्रौद्योगिकी, जीवन विज्ञान,जैव सूचना विज्ञान या वनस्पति विज्ञान में मास्टर डिग्री।

वांछनीय: संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो साल का शोधकार्य का अनुभव।

कांट्रेक्ट चुअलः
12वीं पास, साथ में फसल और सब्जियां, पौधे और निमाटोड संबंधित क्षेत्र में काम करने का 2 साल का अनुभव।

याेग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

आयु सीमाः
न्यूनतम आयु 18 वर्ष आैर अधिकतम 35 वर्ष अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति आैर महिला के लिए पांच वर्ष की उम्र में छूट तथा आेबीसी तीन वर्ष।

महत्वपूर्ण समय व दिनांकः

उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए 25 जून 2018 को प्रातः 09.00 से 10.00 बजे के मध्य सम्मिलित हो सकते हैं। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए कोर्इ टीए/डीए भुगतान नहीं किया जाएगा।


- साक्षात्कार के लिए आने वाले उम्मीदवारों को आयु के प्रमाण, शैक्षिक योग्यता आैर अतिरिक्त योग्यता /अनुभव के मूल दस्तावेज के साथ स्वयं-सत्यापित प्रतियों के सेट आैर निर्धारित प्रारूप में बायोडाटा मय पासपोर्ट साइज तस्वीर लेकर आना है।

साक्षात्कार की जगहः
कमरा न0 306, सूत्रकृमि विज्ञान संभाग, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, लाल बहादुर शास्त्री बिल्डिग, पूसा परिसर, नर्इ दिल्ली- 110012।

 

DBT-ICAR-IARI young professional recruitment 2018ः

डी.बी.टी.भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद — भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा पोषित परियोजना में जूनियर रिसर्च फैलो, यंग प्रोफेशनल्स के 5 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2JwqwMY
Share:

0 comments:

Post a Comment

Labels

Support